Wednesday, November 28, 2012

कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल : सिल्वर जुबली का कलरफुल सेलिब्रेशन


रतनपुर स्थित कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन 'कार्मल असेन्सो' मंगलवार को आयोजित किया गया। 1988 में स्थापित हुए स्कूल के 25वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर स्टूडेंट्स ने कई कलरफुल परफॉर्मेंस दीं। इनमें 'द रसियंश', 'द वंडर फूड्स', 'द रिटर्न ऑफ सेंटियागो' और 'बटरफ्लाय डांस' जैसी कई प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इस बीच स्टूडेंट्स ने अपने स्कूल के 25 साल के इतिहास की झलक प्रस्तुत की। इसमें स्कूल के स्पोट्र्स, कल्चरल और एकेडमिक अचीवमेंट्स को डांस और स्पीच के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और पूर्व प्रिंसिपल्स की जानकारी भी दी गई। यहां बच्चों ने 'वेजिटेबल डांस' से सब्जियों की इंपॉर्टेंस बताई। वहीं, स्टूडेंट्स ने 'सुबह का भूला' नाटक का मंचन कर जॉइंट फैमिली में पैरेंटिंग से जुड़ी समस्याओं का हल और बेटियों की महत्ता के बारे में बताया। मछुआरों का ट्रेडिशनल डांस कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा। इसके बाद भरतनाट्यम, कथक, कुचीपुड़ी और ओडिसी डांस की प्रस्तुतियां काफी सराही गईं। इस मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सिविल सप्लाइज, कस्टमर प्रोटेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आईएएस अफसर एंथनी डि सा और मैपकॉस्ट के डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व आर्चबिशप डॉ. पास्कल टोप्पो और सीएमसी की मदर जेसी मारिया (प्रोविंशियल सुपीरियर) भी मौजूद रहीं। ईवेंट का समापन 'कार्मल एंथम' के साथ हुआ।

 

No comments: