Tuesday, June 24, 2014

OMG! शंकराचार्य के ‘भगवान सर्टिफिकेट’ हेतु आवेदन पत्र

OMG! ‘शंकराचार्य-अप्रूव्ड भगवान सर्टिफिकेट’ हेतु आवेदन पत्र

(मेरे रूम में खींची Pic by Vikas Babu)


    सेवा में,
    श्रीमान! शंकराचार्य महोदय ‘जी’
    द्वारापीठ, हरिद्वार 

विषय : 36 करोड़ देवी-देवाओं का ‘शंकराचार्य-अप्रूव्ड भगवान’ सर्टिफिकेट जारी करने हेतु।

    महोदय जी, सनम्र निवेदन है शिर्डी साईं बाबा को आपके द्वारा ‘मान्यता’ देने से इंकार कर दिया गया। इससे हमारा दिमाग कन्फूजिया गया है। कृपया आप लोगों के ही सर्वे/अनुमान/तुक्के के अनुसार जो 36 करोड़ देवी-देवता बताएं गए हैं उनमें से ‘शंकराचार्य-अप्रूव्ड भगवान’ की अपडेटेड और लेटेस्ट लिस्ट जारी करें। इसकी फोटो-प्रति संलग्न कर ‘अंधे’ भक्तों को प्रदान करने की कृपा करें।

    मेरे पुस्तैनी गांव (रैपुरा, नवलगांव, जिला-छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश) में हमारा खेत है। उसमें एक पलसे का पेड़ है उसे हमारी कई पुस्ते और गांव वाले ‘दय्यत बाबा’ कहते और ‘भगवान’ की तरह मानते आए हैं। क्योंकि इनका भी सरनेम बाबा है इसलिए इनका ‘शंकराचार्य-अप्रूव्ड भगवान’ सर्टिफिकेट जारी करने की कृपा करें।
आखिर में आपसे निवदेन है कि Encyclopedia Britannica टाइप ‘भगवान’ की परिभाषा प्रस्तुत करें।

    • CC : समस्त फेसबुकिए
    • वेबलिंक संलग्न : http://en.wikipedia.org/wiki/OMG_%E2%80%93_Oh_My_God!
- आपका (गैर)आज्ञाकारी (अ)शिष्य

#bCbook में ‘भगवान’

No comments: